Sachin Tendulkar ने की Shubhman Gill की तारीफ तो यूजर्स बोले – ससुर जी मेहरबान हो रहे है

0
97

shubhman-gill-sara-tendulkar

IPL 2023 लोगों के बीच लगातार सुर्खियों में रहा है और कहने में दोराय नहीं है कि इस बार आईपीएल में हीरो बनकर Shubhman Gill उभरे हैं। उन्होंने इस आईपीएल अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं और इस बात को साबित कर चुके हैं कि आने वाले सालों में क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा देंगे। आईपीएल खत्म होने के बाद शुभमन की टीम यानी गुजरात टाइटंस को भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना करना पड़ा लेकिन शुभमन के खाते में तीन खिताब आए हैं। यह बात सच है कि उनकी बल्लेबाजी और के आगे बड़े बड़ों की बोलती बंद हो जाती है और शुभमन इस IPL 2023 में अपने नाम कई रिकॉर्ड हासिल कर चुके हैं।

Shubhman Gill की तारीफ में Sachin Tendulkar ने लिखा पोस्ट

वहीं शुभमन की तारीफ करते हुए फैंस नहीं थक रहे हैं और लोगों के बीच उनका क्रेज लगातार बढ़ रहा है। हालांकि यह क्रेज सिर्फ फैंस तक ही नहीं बल्कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर भी देखा जा रहा है। जी हां हाल ही में सचिन ने शुभमन को लेकर कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। सचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट को लेकर फैंस खूब मजे भी ले रहे हैं और उनका कहना है कि अब सचिन तेंदुलकर ने सारा और शुभमन के रिश्तो को हामी भर दी है। 

क्या है Sachin Tendulkar के पोस्ट में खास

दरअसल सचिन तेंदुलकर ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में Shubhman Gill की खूब तारीफ की है और उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है और उसमें लिखा, “इस सीज़न में शुभमन गिल का प्रदर्शन अविस्मरणीय रहा है, दो शतकों से चिह्नित जिसने एक अमिट प्रभाव छोड़ा। एक शतक ने @mipaltan की उम्मीदों को जगाया, जबकि दूसरे ने उन्हें करारा झटका दिया। ऐसी है क्रिकेट की अप्रत्याशित प्रकृति!

शुभमन की बल्लेबाजी के बारे में जिस चीज ने मुझे वास्तव में प्रभावित किया, वह उनका उल्लेखनीय स्वभाव, अटूट शांति, रनों की भूख और विकेटों के बीच दौड़ने की चतुराई थी।

उच्च स्कोर वाले मुकाबलों में, हमेशा निर्णायक क्षण होते हैं जो परिणाम को आकार देते हैं, और शुभमन के 12 वें ओवर से असाधारण त्वरण ने @gujarat_titans को एक स्मारकीय कुल में धकेल दिया। यह गति पकड़ने और खेल पर गहरा प्रभाव डालने की उनकी क्षमता का प्रदर्शन था। इसी तरह, मुंबई थोड़े समय के लिए खेल में @ तिलक वी 9 के साथ @ एमडी शमी 11 के खिलाफ 24 रन बनाकर खेल में वापस आ गई और तब तक जीवित रही जब तक @ surya_14kumar आउट नहीं हो गए।

गुजरात एक मजबूत पक्ष है और @ShubmanGill, @hardikpandya7 & @DavidMillerSA12 के विकेट आज रात चेन्नई के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

@ChennaiIPL भी गहरी बल्लेबाजी करता है @म स धोनी 8 नंबर के रूप में नीचे आ रहा है, इसलिए यह एक टीम के दूसरे को आउट-बल्लेबाजी का मामला हो सकता है।यह फाइनल देखना दिलचस्प होने वाला है।

Sachin Tendulkar के पोस्ट पर फैंस कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स

इस पोस्ट पर लोगों के मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं। इस पोस्ट को देख एक यूजर ने कहा कि “ससुर जी की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। एक और यूजर ने कहा कि “यह पोस्ट भले ही सचिन तेंदुलकर का हैं लेकिन शब्द सारा का है।” एक और यूजर ने कहा, “शुभमन इस पोस्ट को देखकर काफी खुश हो रहे होंगे।” एक और फैन ने चुटकी लेते हुए कहा, “यह सच में काफी अलग है और आपका यह पोस्ट उन्हें और मोटिवेट करेगा।”

sachin-praised-shubhman-gill

sachin-praised-shubhman

चर्चा में है Shubhman Gill और Sara Ali Khan की जोड़ी

गौरतलब है कि शुभमन गिल और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम आए दिन जुड़ते रहता है। बीच में यह कहा जा रहा था कि शुभमन सारा तेंदुलकर को नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट कर रहे हैं। अब हालिया रिपोर्ट में यह सामने आया है कि गुजरात टाइटंस का यह बल्लेबाज बॉलीवुड एक्टर सारा को नहीं बल्कि सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो शुभमन और सारा ही जाने लेकिन फैंस को तो मजे लेने का मौका मिल गया है और वह इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। लोगों के बीच Shubhman और Sara Tendulkar की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती है। दोनों को एक साथ देखना फैंस को खूब पसंद भी है हालांकि अगर शुभमन की बात करें तो उन्होंने इस बारे में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन लोग को के बीच अटकलों का बाजार गर्म है।

सोशल मीडिया पर छाई शुभमन गिल की बहन Shahneel Gill, खूबसूरत तस्वीरों से लूटी सुर्खियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here