Shikhar Dhawan Net Worth 2023 : क्रिकेट ही नहीं कमाई में भी ‘गब्बर’ है शिखर धवन, मिलियन डॉलर प्रॉपर्टी के है मालिक

0
118

Shikhar-dhawan-net-worth


Shikhar Dhawan Net Worth 2023 : टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन को क्रिकेट फैंस किस कदर चाहते हैं यह बात तो शायद आप जानते होंगे। शिखर धवन ने अपने दम पर क्रिकेट में कई रिकॉर्ड भी हासिल कर चुके हैं और यही वजह है कि वह सबसे अधिक प्यार किए जाने वाले क्रिकेटर की लिस्ट में शुमार हैं। क्रिकेटर के बारे में फैंस वह सब कुछ जानना चाहते हैं जो उनसे जुड़ी हो और इन्हीं में से एक है नेट वर्थ और उनका आलीशान घर। जो मैदान में बेहतरीन खेल से लोगों को इंप्रेस करते हैं वह रियल लाइफ में आलीशान जिंदगी जीते हैं। बाएं हाथ से शानदार ओपनिंग करने वाले Shikhar Dhawan अपनी गेंदबाजी से भी फैंस के बीच में अलग छाप छोड़ चुके हैं लेकिन इस सबसे परे अगर उनकी Net Worth की बात की जाए तो वह वाकई चौंकाने वाली है।

चौंकाने वाली है Shikhar Dhawan की Net Worth 2023

शिखर धवन ने क्रिकेट सहित अन्य स्रोतों से करोड़ों में कमाई की है और यही वजह है कि आज वह करोड़ों के मालिक हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कितनी है शिखर धवन की नेट वर्थ और किन सोर्स से होती है इस क्रिकेटर की कमाई। मिली जानकारी के मुताबिक अगर धवन की नेट वर्थ की बात करें तो एक्टर 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर के मालिक हैं वहीं इंडियन करेंसी में क्रिकेटर की कुल संपत्ति लगभग 125 करोड़ रुपए के आसपास है।

इतनी होती है Shikhar Dhawan  की एक महीने की Income

यह बात सच है कि धवन ने यह कमाई क्रिकेट और अन्य सूत्रों से की है लेकिन इसके पीछे की वजह क्रिकेट ही है। इस जांबाज क्रिकेटर ने ना सिर्फ इंटरनेशनल बल्कि आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। आईपीएल से भी उनकी कमाई होती है। अगर शिखर धवन की मासिक कमाई की बात करें तो वह करीब 1 महीने में 60 लाख रुपए कमा लेते हैं वहीं सलाना इनकम की बात करें तो वह करीब 10 करोड़ की कमाई करते हैं।

सोशल मीडिया से होती है Shikhar Dhawan की कमाई

पिछले कुछ समय में उन्होंने क्रिकेट में जो मुकाम हासिल किए हैं और अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करने के बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी लंबी फैन फॉलोइंग हो गई है। फैंस उन्हें हर हद तक चाहते हैं और यही वजह है कि उनकी ब्रांड वैल्यू आज काफी हाई है। शिखर सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी चार्ज करते हैं और उनकी इसके जरिए भी कमाई हो रही है। 

ये भी पढ़ें – Suryakumar Yadav Net Worth 2023 : 1 साल में 300 फ़ीसदी बढ़ी सूर्यकुमार यादव की ब्रांड वैल्यू, नेटवर्थ में दिग्गजों को छोड़ा पीछे

आलीशान घर और गाड़ियों के मालिक हैं धवन – Shikhar Dhawan Car Collection

अगर शिखर धवन की संपत्ति की बात हो रही है तो उनके दिल्ली वाले घर को कैसे छोड़ सकते हैं। शिखर धवन का दिल्ली में आलीशान घर है जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ है। मिली जानकारी के मुताबिक इस घर में तमाम सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। वहीं उनके पास लग्जरी गाड़ियां भी है और उनके कलेक्शन में 80 लाख की मर्सिडीज गाड़ी और एक ऑडी भी है।

आईपीएल में मोस्ट पेड क्रिकेटर हैं धवन (most paid crickter in ipl)

Shikhar Dhawan की बात हो रही है तो उनकी आईपीएल की कमाई को कैसे भूल सकते हैं। पहले Delhi Capitals के लिए खेलने वाले शिखर धवन अब फ़िलहाल Punjab Kings के लिए खेल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में धवन को करीब 5 करोड 20 लाख रुपए चार्ज किए जाते थे। वहीं अब पंजाब की तरफ से उन्हें 8 करोड़ 25 लाख रुपए की फीस मिलती है। यह उनकी मेहनत और खेल का कमाल है कि आज उनकी आईपीएल में एक पहचान है और वह टॉप पेड क्रिकेटर्स में से एक हैं। क्रिकेटर के पास दिल्ली के अलावा भी कई शहरों में संपत्तियां हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इन अचल संपत्तियों की कीमत भी करोड़ों में है। 

ब्रांड एंड्रोसमेंट की लिस्ट है लंबी

ब्रांड एंड्रोसमेंट की बात करें तो इसके जरिए भी Shikhar Dhawan की खूब Income होती है। शिखर धवन के पास लांसर फुटवियर, रामसंस परफ्यूम, अल्सिस स्पोर्ट्स, dream11, केल्टेक्स इंडिया जैसे कई ब्रांड्स है जो उन्हें मोटी रकम चार्ज करते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शिखर धवन एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं। क्रिकेटर की यहां से भी अच्छी कमाई हो जाती है और यह उनकी पॉपुलरिटी को बखूबी बयां करती है। शिखर की कमाई तो क्रिकेट के जरिए ही होती है लेकिन यह बात भी सच है कि उनके नाम की ब्रांड वैल्यू काफी है। पॉपुलरिटी की वजह से उन्हें किसी भी ब्रांड के लिए मोटी फीस दी जाती है।

BCCI से मिलती है करोड़ो फीस – Shikhar Dhawan Salary

Shikhar Dhawan बीसीसीआई के ए लिस्टेड क्रिकेटर्स की लिस्ट में आते हैं जिसकी वजह से उन्हें सालाना करीब 5 करोड़ रुपए फीस के तौर पर दी जाती है। वहीं अगर इंटरनेशनल कमाई की बात करें तो शिखर को एक वनडे क्रिकेट के लिए करीब 6 लाख तो T20 के लिए 3 लाख रुपये जाते हैं। इस ओपनिंग बल्लेबाज के क्रिकेट का ही कमाल है कि आज उन्हें इस तरह से दुनियभर में प्यार दिया जा रहा है और Shikhar Dhawan  की Net Worth भी लगातार बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें – Rohit Sharma Net worth 2023 : पत्नी रितिका को गिफ्ट की है 3.5 करोड़ की लेम्बोर्गिनी कार, अरबपति हस्ती है रोहित शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here