Shubman gill trolled on Social media : हार के बाद RCB फैंस ने शुभमन और उनकी शहनील बहन को दी गालियां

0
105

Shubman-gill-trolled-on-Social-media


Shubman gill trolled on Social media : IPL 2023 में 22 मई को Gujarat Titans और Royal Challengers Banglore (GT vs RCB) के बीच एक मुकाबला खेला गया जिसमें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ पर आखिर में आरसीबी के फैंस का दिल टूट गया। ये मैच आरसीबी के लिए बेहद अहम था और इसमें फाफ डु प्लेसिस की टीम को जीत की सख्त जरूरत थी लेकिन गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस हार के साथ RCB का आईपीएल 2023 का सफर खत्म हो गया और विराट कोहली का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। इस मैच में आरसीबी के लिए सबसे बड़े दुश्मन साबित हुए Shubhman Gill जिन्होंने 198 रनों का पीछा करते हुए शानदार शतक लगाया और आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। इस हार के बाद आरसीबी के लाखों फैंस का दिल भी टूटा पर उसके बाद जो हुआ वो और भी ज्यादा शर्मनाक था। 

RCB फैंस ने सोशल मीडिया पर Shubman gill को दी गालियां

RCB के खिलाफ शतक लगाकर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में शुभमन का अहम किरदार रहा। इस मैच में शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली और तकरीबन मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए आरसीबी का टिकट काट दिया। इस हार से झल्लाए आरसीबी और विराट कोहली के फैंस ने सोशल मीडिया पर Shubhman Gill के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। शुभमन की पारी और गुजरात टाइटंस की जीत से सबसे बड़ा फायदा मुंबई इंडियंस को हुआ जिन्होंने पॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल कर प्लेऑफ में जगह बना ली। शुभमन गिल के प्रदर्शन को जहां तमाम क्रिकेटरों ने सराहा और विराट ने भी उन्हें मैच के बाद गले लगाया और RCB फैंस की हरकत ने टीम की इमेज पर ही दाग लगाने का काम किया है।

सोशल मीडिया पर Shubman gill और उनकी बहन को कहे अपशब्द (Shubman gill trolled on Social media)

खुद को आरसीबी के फैंस बताने वाले एक ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर किए और शुभमन गिल के साथ-साथ उनकी बहन शाहनील को भी भला बुरा कहा। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ये पोस्ट्स खूब वायरल हुए और क्रिकेट से प्यार करने वाले लोगों के लिए ये बेहद परेशान करने वाली बात रही। हालांकि बहुत से क्रिकेट फैंस ने शुभमन गिल को ट्रॉल करने वाले को जमकर लताड़ा भी और उन्हे ऐसा न करने की नसीहत दी।

Rinku Singh को लेकर Chris Gayle ने की बड़ी भविष्यवाणी, 12 करोड़ के Andre Russel पर भारी पड़े 60 लाख का ये स्टार

सही नहीं है खिलाडियों को ट्रोल करना 

अक्सर ऐसा देखा गया है कि टीम के हार जीत के बाद सोशल मीडिया के खिलाड़ियों को ट्रॉल किया जाता है पर ये खेलभावना के खिलाफ है और फैंस को ऐसा करने से बचना चाहिए। ऐसा करके वो न सिर्फ अपने पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों का नाम खराब करते है बल्कि नैतिकता के आधार पर भी ये किसी अपराध से कम नहीं है।

Shubman gill की पारी से विराट का शतक गया बेकार 

आरसीबी और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच हुए मैच में पहले खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 197 रन बनाए, जिसमे विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.1ओवर के ये लक्ष्य हासिल कर लिया। Shubhman Gill ने गुजरात टाइटंस की तरफ से शानदार शतक जड़ा और 52 गेंदों में ताबड़तोड़ 104 रनों की पारी खेली। इस पारी ने आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता बंद कर दिया और विराट कोहली का इस सीजन खिताब जीतने का ख्वाब भी टूट गया। शुभमन गिल ने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए, इसके अलावा विजय शंकर ने 35 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलकर गुजरात को जीत दिलाने में योगदान किया। (Shubman gill trolled on Social media)

देखिये आरसीबी फैंस के ट्वीट :

Shame on the fans of #RCB they’re abusing sister of shubman as he played good cricket. That’s the reason haarcb can never qualify. So cheap fanbase.😔 #RCBvsGT #ViratKohli𓃵 #ShubmanGill pic.twitter.com/iQoZQGpUBd

— Jatin Swaraj (@JatinSwaraj5) May 22, 2023

RCB toxic fans abuse shubman gill and his sister.wishes for his death,giving Rape threads and more

What the behaviour Virat is present and shubman gill Future .. please stop this pic.twitter.com/rayiBc3sB8

— Sandeep Thakur (@imsandeep84) May 22, 2023

One of the main reason I can’t stand RCB and hope they never win the trophy is cause of their toxic fan base. Abusing Gill and now his sister and all Gill did was his job for the team that employs him.

— Prantik (@Pran__07) May 21, 2023

Look at the tweets today for Shubhman Gill and his sister. Man this is why I hated when Kohli – Anushka pardoned that “IIT graduate” who gave rape threat to vamika. Some of these guys need to be behind bars and careers ruined. He should have been made an example to stop all this.

— ∆nkit🏏 (@CaughtAtGully) May 21, 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here