Star Sports Top 5 Female Anchors in IPL 2023 : ये हैं स्टार स्पोर्ट्स की खूबसूरत फीमेल एंकर्स IPL 2023

0
74

Star-Sports-Top-5-Female-Anchors-in-IPL-2023

Star Sports Top 5  Female Anchors in IPL 2023 : आईपीएल 2023 खुमार के बीच स्पोर्ट्स एंकर्स की पॉपुलरिटी किस कदर है इसे किसी शब्दों की जरूत नहीं है। IPL हो या फिर कोई खेल स्टार स्पोर्ट्स को यहां तक पहुंचाने में कई बड़े नाम शामिल हैं और आज उनकी अपनी एक ब्रांड वैल्यू है। इन एंकर्स को आज उन्हें उनके नाम से लोग जानते हैं और निश्चित तौर पर इसमें स्टार स्पोर्ट्स का काफी योगदान है। स्पोर्ट्स लवर के लिए ये एंकर्स बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है और लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। आज इन Anchors को लोग उनके नाम से जानते हैं और उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। उन्होंने पत्रकारिता की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आइए 

मयंती लैंगर Mayanti Langer IPL Anchor 

स्टार स्पोर्ट्स की नामी और पॉपुलर एंकर्स की बात करें तो इस लिस्ट में मयंती का नाम सबसे ऊपर है। वह पिछले लंबे समय से स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम कर रही हैं वही उनके पास पत्रकारिता में कई साल का अनुभव भी है। वह अपनी इंग्लिश प्रेजेंटेशन और बात करने के अंदाज से लोगों को काफी इंप्रेस करती हैं। एक एंकर्स के तौर पर हर बार लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती है। इसके अलावा मयंती अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। यह बात सच है कि उनका स्टाइल काफी अलग और खास है। IPL के बीच मयंती काफी चर्चा में हैं। 

नेरोली मीडोज Neroli Meadows IPL Anchor 

स्टार स्पोर्ट की नामी एंकर की बात करें तो वह है नेरोली मीडोज। वह अंग्रेजी में प्रेजेंटेटर के तौर पर काम करती हैं और पिछले साल T20 वर्ल्ड कप से अपनी पहचान बना चुकी हैं। नेरोली 1 अवॉर्ड विनिंग एंकर है जो स्पोर्ट्स को ब्रॉडकास्ट करती है। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट को कवर कर चुकी हैं और अपने बात करने के अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती हैं। नेरोली  स्पोर्ट्स की दुनिया में काफी चर्चित नाम है और उनके शो को देखना लोग काफी पसंद करते हैं। उन्हें यह बात बखूबी मालूम है कि सामने मौजूद गेस्ट से किस तरीके से बात करनी है। 

नशप्रीत कौर Nashpreet Kaur IPL Anchor 

नशप्रीत कौर स्टार स्पोर्ट्स की अंग्रेजी प्रेजेंटेटर हैं जो लोगों के बीच में काफी चर्चा में रहती हैं। फिलहाल आईपीएल के बीच नशप्रीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट की मानें तो फिजी में पैदा हुए होने वाली नशप्रीत एक भारतीय ऑस्ट्रेलियाई मॉडल है और उन्होंने कई मॉडलिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया है। इसके अलावा आईपीएल 2020 में एंकर के तौर पर भी नजर आई थी। इस दौरान वह काफी चर्चा में आई थी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वह आईपीएल में पॉपुलर प्रेजेंटेटर के तौर पर शामिल हो चुकी हैं और लोग उन्हें किस कदर पसंद करते हैं उन्हें किसी सबूत की जरूरत नहीं है। 

तान्या पुरोहित Tanya Purohit IPL Anchor 

स्टार स्पोर्ट्स पर पॉपुलर एंड स्टाइलिश हिंदी एंकर्स की लिस्ट में शामिल है तान्या पुरोहित। अपनी खूबसूरती से लोगों के बीच में काफी चर्चा में रहती हैं और अगर इनके बारे में बात कि जाए तो तान्या ना सिर्फ एक बेहतरीन एंकर है बल्कि एक दिलचस्प अदाकारा भी हैं। उन्होंने NH10 मूवी में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि तान्या को आज लोग इस कदर चाहते हैं और इसे एक स्पोर्ट्स लवर ही समझ सकता है। आपीएल के बीच तान्या काफी चर्चा में रहती हैं और लोग उन्हें और उनके स्टाइल को काफी फॉलो करते हैं। तान्या अपनी खूबसूरती से जलवे बिखेर रही हैं। 

भावना बालकृष्णन Bhavna Balakrishnan IPL Anchor 

भावना बालकृष्णन जिन्हें लोग डीजे भावना के नाम से जानते हैं। भावना एक पॉपुलर टीवी एंकर, क्रिकेट कमेंटेटर के अलावा बैक ग्राउंड सिंगर और डांसर भी रह चुकी हैं। स्पोर्ट्स और पत्रकारिता के लिए भावना पिछले लंबे समय से अपना योगदान दे रही हैं और कहा जाता है कि नेरोली मीडोज के बाद भावना ही सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स जनरलिस्ट की लिस्ट में शामिल हैं। तमिल भाषा में भावना प्रेजेंटेटर हैं और अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड हसीनाओं को भी मात देती हैं।

Top 5 Hot Female Anchors in IPL 2023: ये हैं IPL 2023 की खूबसूरत फीमेल एंकर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here