Story of IPL – Indian Premire League : क्रिकेट (Cricket) को जेंटलमैन गेम कहा जाता है और इस खेल में जोश की कोई कमी नहीं। दुनिया के बहुत से देशों में क्रिकेट नहीं खेला जाता और गिनती के देश है जिनकी टीमें विश्व स्तर पर क्रिकेट की प्रतियोगिताओं में भाग लेती है। क्रिकेट इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल है और लॉर्ड्स के मैदान को ‘क्रिकेट का मक्का’ भी कहा जाता है। शुरुआत में ये खेल टेस्ट क्रिकेट प्रारूप में खेला जाता था जिसमे दो टीमें 6 दिनों तक एक दूसरे से भिड़ती थी। समय के साथ साथ क्रिकेट के नए प्रारूप सामने आए और अब इसका टी – 20 फॉर्मेट दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाता है। टी 20 की लोकप्रियता को देखते हुए आईसीसी (ICC) यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2007 इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप का आयोजन भी शुरू किया। टी 20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता था। भारत में क्रिकेट को लेकर दीवानगी किसी से छुपी नहीं है और हर उम्र – वर्ग के दर्शक इस खेल में दिलचस्पी लेते है। क्रिकेट की इसी लोकप्रियता और दीवानगी को देखते हुए भारत में बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल (IPL – Indian Premier League) का आयोजन शुरू किया। 18 अप्रैल साल 2008 से आईपीएल का आयोजन शुरू हुआ और देखते ही देखते ये दुनिया की सबसे महंगी और बड़ी क्रिकेट लीग बन गई। बीते साल तक आईपीएल के 15 सीजन हो चुके है और साल 2023 में इसका 16 सीजन खेला जा रहा है। बीसीसीआई दुनिया की इस सबसे बड़े क्रिकेट लीग में दिल खोलकर पैसा लगाती है और साल दर साल दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही है। आईपीएल के पहले सीजन को ही वर्ल्डवाइड लेवल पर शानदार समर्थन मिला और तमाम बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों ने इसमें शिरकत की। आईपीएल के अहम मुकाबलों ने दर्शक संख्या के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए है। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में भी आईपीएल को रिकॉर्ड व्यूअर मिलते है। यहां तक कहा जाता है कि आईपीएल की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को आने वाली मूवीज की रिलीज या तो रोकनी पड़ जाती है या फिर उनकी डेट्स को आगे बढ़ा दिया जाता है।
आईपीएल (IPL – Indian Premier League) कैसे बना इतना बड़ा ब्रांड – Story of IPL
जैसा कि हम बता चुके है आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है तो जाहिर सी बात है कि इसकी ब्रांड वैल्यू भी काफी बड़ी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल की ब्रांड वैल्यू साल 2022 में करीब 8.4 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। अगर भारतीय करंसी में बात की जाए तो ये आंकड़ा 68 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। साल 2023 में आईपीएल सीजन 16 के पहले हफ्ते की व्यूअरशिप ने पूरे सीजन 15 की व्यूअरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इस सीजन जियो सिनेमा के पास आईपीएल के डिजिटल प्रसारण के राइट्स है और पहले ही हफ्ते में इन्होंने 1.47 बिलियन दर्शक हासिल किए थे। आप सोच सकते है इतने दर्शक होने की वजह से जियो सिनेमा आईपीएल मैच देखने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन फीस भी नहीं ले रहा है क्योंकि उन्हें इतने दर्शकों से जबरदस्त विज्ञापन कमाई हो रही है। देशभर के तमाम बड़े और आधुनिक स्टेडियमों में आईपीएल के मैचों का आयोजन किया जाता है और दर्शकों की संख्या हर बार पहले से अधिक होती है। यहां तक कि बड़े मैचों के टिकट एडवांस में बिक जाते है क्योंकि इस लीग का क्रेज अपने आप में एक दीवानगी है।
आईपीएल (Story of IPL) की शुरुआत कैसे हुई, क्या था ललित मोदी का आईडिया –
आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल के पीछे बीसीसीआई नहीं बल्कि ललित मोदी का दिमाग है। ललित मोदी ड्यूक यूनिवर्सिटी से जब अपनी कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे जब उन्होंने अमेरिकी पेशेवर खेलों की लीग को चलाने के तरीके को बारीकी से समझा और एक ऐसी पेशेवर लीग बनाने का आइडिया सोचा था। अपने इस आइडिया को साकार करने के लिए साल 1996 में उन्होंने ईएसपीएन के साथ मैचों के प्रसारण की भी बात कर ली थी। तब उनके दिमाग में 50 – 50 ओवर के फॉर्मेट को लेकर ही प्लान था। उन्होंने 8 फ्रेंचाइजी टीमों को लेकर एक लीग तैयार की जिसका नाम तब इंडियन क्रिकेट लीग रखा गया था । बीसीसीआई ने भी ललित मोदी के इस आइडिया पर मंजूरी दे दी थी। सब कुछ सही चल रहा था और ललित मोदी ने इस लीग के लिए बड़ी रकम भी खर्च की थी कि एक विवाद की वजह से ये सारा प्लान चौपट हो गया। दरअसल बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने कथित तौर पर ललित मोदी से रिश्वत की मांग की थी और ललित मोदी के मना करने की वजह से इंडियन क्रिकेट लीग के लिए बीसीसीआई की तरफ से दरवाजे बंद हो गए और इस लीग का प्लान खत्म हो गया। इस पूरी प्रक्रिया में ललित मोदी ने अच्छी खड़ी इन्वेस्टमेंट की थी जो प्लान के साथ ही डूब गई।
2007 में बीसीसीआई (BCCI) से मिले 25 मिलियन डॉलर और IPL का हुआ जन्म
साल 2007 आते आते क्रिकेट भी दुनिया की तरह तेज गति में बढ़ा और इसके टी 20 फॉर्मेट में खेल की दुनिया में तूफान खड़ा कर दिया था। 20-20 फॉर्मेट की जबरदस्त फैन फॉलोविंग देखते हुए ललित मोदी ने अपने आइडिया में थोड़ा बदलाव किया और इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से एक टी – 20 लीग शुरू करने का फैसला लिया। इस बार उनके प्लान (Story of IPL)पर कोई आंच नहीं आई क्योंकि उस वक्त वो खुद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष के पद पर थे। ललित मोदी ने देर न करते हुए साल 2007 में अपने आइडिया पर जरूरी काम किए और बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार को इस लीग को शुरू करने पर मुहर लगवा ली। शरद पवार की पहल पर बीसीसीआई की तरफ से ललित मोदी को सशर्त 25 मिलियन डॉलर की राशि भी दी गई जिससे वो खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट तैयार करवा सके जो आईपीएल लीग के लिए खरीदे जाने थे। 12 सितंबर 2007 को दिल्ली में ललित मोदी ने सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, स्टीफन फ्लेमिंग और ग्लेन मैकग्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में आईपीएल लीग को लॉन्च किया। लॉन्चिंग के दौरान ललित मोदी ने आईपीएल के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे ये लीग खेली जाएगी। टीमें और खिलाड़ियों की व्यवस्था कैसे होगी और प्रसारण के क्या इंतजाम है ये सबकुछ तय किए बिना ही ललित मोदी ने आईपीएल की घोषणा कर दी थी क्योंकि उन्हें मालूम था कि उनके आइडिया में दम है और ये सुपरहिट होगा।
आईपीएल की शुरुआत से अब तक क्या कुछ बदला
आईपीएल सीजन 1 से लेकर सीजन 16 तक बहुत सी चीजें बदली। टीमों का नया रंग रूप देखने को मिला तो कुछ टीमों को बैन किया गया। शुरुआत में आईपीएल में 8 फ्रेंचाइजी टीमें खेला करती थी पर आईपीएल सीजन 15 से इसमें टीमों की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई। आईपीएल भारत के अलावा दो बार देश से बाहर भी आयोजित किया गया। साल 2009 में आईपीएल का दूसरा सीजन साउथ अफ्रीका में खेला गया था और साल 2014 में IPL का आयोजन यूएई में किया गया। दोनों ही बार देश में आम चुनावों के चलते क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन देश से बाहर किया गया था पर विदेशों में भी दर्शकों की कोई कमी देखने को नहीं मिली। हालांकि आईपीएल ने कुछ बुरा दौर जब मैच फिक्सिंग का साया इसपर पड़ा और कई बड़े खिलाड़ियों के नाम भी इसमें फंसे। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को साल 2015 में दो साल के लिए बैन कर दिया गया था। साल 2013 के IPL सीजन में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी की गतिविधियों का पता चला था जिसके बाद ये कार्यवाही की गई थी। आईपीएल सीजन 6 में भारत के तीन खिलाड़ी अंकित चव्हाण, एस श्रीसंत और अजीत चंदेला को स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद लाइफ बैन कर दिया गया था। ये तीनों ही खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। बाद में ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था।
IPL की फ्रेंचाइजी टीमें
साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन 8 फेंचाइजी टीमों के साथ शुरू हुआ था और आईपीएल सीजन 16 में 10 टीमें खेल रही है। दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स इस सीजन खिताब के लिए एक दूसरे से टकरा रही है। बता दें, इससे पहले साल 2012,2013 में नौ-नौ टीमें आईपीएल में खेली थी और 2010 में 10 टीमों ने इस लीग में हिस्सा लिया था। बीते साल 2022 में Gujarat Titans और लखनऊ सुपर जायंट्स बतौर नई टीमें आईपीएल में जुड़ी थी। प्रीति जिंटा, शाहरुख खान और जूही चावला जैसे बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमें खरीदी हुई है। शाहरुख खान और जूही चावला जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक है वहीं प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की मालकिन है। देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन है। अक्सर इन सभी को अपनी तीनों के मैच के दौरान ग्राउंड में चीयर करते हुए देखा जाता है।(Story of IPL)
अब तक किन टीमों ने जीता है आईपीएल (IPL) का खिताब
देखा जाए तो आईपीएल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा रहा है। दोनों टीमों ने मिलकर कुल 9 खिताब अपने नाम किए है। मुंबई इंडियंस ने कुल पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। (Story of IPL) मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017,2019 और 2020 में खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल जीता था। वहीं राजस्थान रॉयल, सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स ने एक – एक बार IPL जीता है। खास बात बताए तो साल 2022 में आईपीएल में जुड़ने वाली गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम कर बड़ा कारनामा किया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने बीते सीजन 15 में पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और विजेता बन गए। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अब तक आईपीएल खिताब की ट्रॉफी जीतने का इंतजार है। देखिये किस टीम को हराकर कौन सी टीम ने किस सीजन ट्रॉफी अपने नाम की :
साल चैंपियन टीम रनर अप मैन ऑफ द टूर्नामेंट
- 2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स शेन वॉटसन
- 2009 डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एडम गिलक्रिस्ट
- 2010 चेन्नई सुपर किंग्स. मुंबई इंडियंस सचिन तेंदुलकर
- 2011 चेन्नई सुपर किंग्स. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रिस गेल
- 2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स सुनील नारेन
- 2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स शेन वॉटसन
- 2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब ग्लेन मैक्सवेल
- 2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स आंद्रे रसेल
- 2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराट कोहली
- 2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स बेन स्टोक्स
- 2018 चेन्नई सुपर किंग्स. सनराइजर्स हैदराबाद. सुनील नारेन
- 2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स आंद्रे रसेल
- 2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स जोफ्रा आर्चर
- 2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स. हर्षल पटेल
- 2022 गुजरात टाइटन राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर
आईपीएल में विजेताओं के ऊपर बरसता है खूब पैसा
एक तरफ जहां आईपीएल (IPL) सीजन शुरू होने से पहले खिलाड़ियों की नीलामी में टीमें पानी की तरह पैसा बहाती है वैसे ही आईपीएल लीग के विजेताओं को भी इनाम के रूप में बड़ी धनराशि दी जाती है। आईपीएल की विजेता टीम को 20 करोड़ और उप विजेता टीम को 13 करोड़ का इनाम दिया जाता है। वहीं क्वालीफाई करने वाली तीसरी और चौथी नंबर की टीम को 7-7 करोड़ का इनाम दिया जाता है। आईपीएल के पहले सीजन में विजेता की इनामी राशि 12 करोड़ रुपए थी जिसे साल 2019 में बढ़ाकर 20 करोड़ किया गया था। इसके अलावा भी खिलाड़ियों को प्रदर्शन के लिहाज से कई और इनाम भी दिए जाते है। देखिए खास इनामों की लिस्ट और उनकी प्राइज मनी :
- 1.पर्पल कैप विजेता – 15 लाख
- 2.ऑरेंज कैप विजेता – 15 लाख
- 3.सुपर स्ट्राइकर ऑफ सीजन – 15 लाख
- 4.सीजन के सबसे ज्यादा छक्के – 12 लाख
- 5.पावर प्लेयर ऑफ सीजन – 12 लाख
- 6.सबसे मूल्यवान खिलाड़ी – 12 लाख
- 7.गेम चेंजर ऑफ सीजन 12 लाख
- 8. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ सीजन 20 लाख.
आईपीएल सीजन 16 से लागू हुए 5 नए नियम, टीमों पर पड़ेगा असर
बता दें 2023 में आईपीएल IPL सीजन 16 से कुछ खास नियमों को भी इस लीग में लागू किया गया है जैसे इंपैक्ट प्लेयर नियम , वाइड – नो बॉल के लिए डीआरएस रिव्यू, टॉस के बाद बतानी होगी टीमों को अपनी प्लेइंग 11, अनफेयर मोमेंट पर होगी डेड बाल, स्लो ओवर रेट पर मैच में ही मिलेगी सजा। इन सभी नए नियमों के साथ जहां इस लीग और खेल का रोमांच बढ़ा है वहीं मैदान में ढिलाई बरतने वाली टीमों पर सख्ती भी हुई है।
तो ये था आईपीएल का इतिहास और इस महानतम क्रिकेट लीग की अब तक की जर्नी। आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट अथवा मेल करके जरूर बताएं। ऐसी ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी ताजा और रोचक खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे ब्लॉग www.cricketeros.com के साथ और जानिए क्रिकेट की दुनिया की सभी खबरें। (Story of IPL)