Suyash Sharma IPL 2023 KKR : डिप्रेशन में आकर हो गए थे गंजे और रात भर बहाये आंसू, ऐसा है सुयश शर्मा कठिन स्ट्रगल

0
75

Suyash-sharma-kkr-ipl


KKR Player Suyash Sharma Success Story : IPL 2023 लगातार लोगों के बीच चर्चा में है और हर मैच अपने आप में खास होता है। हर मैच का कोई ना कोई हीरो होता है जो अपने कारनामों से क्रिकेट लवर्स के बीच छा जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ पिछले मैच में जब रॉयल चैलेंजर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैदान पर नजर आए। हालांकि डेब्यू मैच में ही अगर कोई खिलाड़ी तहलका मचा दे तो उनका चर्चा में आना तो लाजमी है और ऐसा ही एक नाम है Kolkata Night Riders का प्लेयर यानी मिस्ट्री स्पिनर Suyash Sharma।

19 साल का लड़का Suyash Sharma  क्रिकेट की दुनिया में कर रहा ट्रेंड

क्रिकेट मैच खेलने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप हमेशा पॉपुलर हो ही जाए। क्रिकेट का शौक बचपन में हर कोई रखता है लेकिन अपने मुकाम तक पहुंचना हर किसी के लिए आसान नहीं होता लेकिन दिल्ली का रहने वाला यह 19 साल का लड़का क्रिकेट की दुनिया में मोस्ट डिमांडेड प्लेयर्स बन गया है वो भी डेब्यू मैच से। ऐसे में आइए जानते हैं उनकी कहानी और आखिर कैसे इस मुकाम तक पहुंच गए हैं Suyash Sharma जिसके बाद आज उन्हें क्रिकेट लवर्स दीवानों की तरह चाहने लगे हैं। 

Suyash-Sharma-IPL-2023-KKR

धारदार गेंदबाजी से तीन दिग्गज बल्लेबाजों को दिया झटका

दरअसल 6 अप्रैल को हुई KKR और RCB की मैच में Suyash Sharma ने में अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी से तीन दिग्गज बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। ऐसे में सुयश शर्मा का चर्चा में आना तो लाजमी है। बता दे कि डेब्यू मैच में सुयश ने दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा जैसे बल्लेबाज को पवेलियन लौटा दिया। उन्होंने अपने पहले मैच में इस बात को साबित कर दिया कि अगर क्रिकेट में दिलचस्पी हो तो उम्र मायने नहीं रखती है और सामने वाली टीम के पसीने छूट जाते हैं। 

Suyash-Sharma-IPL-2023-KKR

कुछ इस तरह KKR टीम में पहुंचा दिल्ली का लड़का

मिली जानकारी के मुताबिक सुयश दिल्ली में क्रिकेट खेला करते थे लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी बड़े मैच को नहीं खेला है। सूत्रों की माने तो सुयश ने आज तक इससे पहले कभी बड़े लेवल पर अपना किस्मत नहीं आजमाए थे। वह दिल्ली में ही खेलते थे और इस दिन के बारे में तो शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा लेकिन उनके टैलेंट को कोलकाता नाइट राइडर्स स्काउट ने देखा और उन्हें अपनी टीम में जगह दी। केकेआर ने Suyash Sharma को IPL 2023 नीलामी में 20 लाख रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। कहने में अब दो राय नहीं है कि स्काउट का यह फैसला यकीनन सही साबित हुआ और सुयश को भी एक मौका मिल गया। 

Rinku Singh Rising Star of KKR : रिंकू सिंह की जिंदगी से जुडी अनकही – अनसुनी बातें जो कर देंगी भावुक

कई रिजेक्शन को किया फेस

Suyash Sharma ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने पिछले साल अंडर 19 में ट्राई किया था लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था। क्रिकेटर ने कहा कि रात को 12 बजे लिस्ट आई थी और वह 3 बजे देखे थे। उसके बाद वह 5 बजे तक रोते रहे थे। वहीं बाद में सेलेक्टर्स का कॉल भी आया था लेकिन वहां जाने के बाद भी कोई मौका नहीं मिला और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था। 

Suyash-Sharma-IPL-2023-KKR

डिप्रेशन में किया खुद को गंजा

हालांकि बाद में वह इस बात से इतना दुखी हो गए थे कि उन्होंने खुद को गंजा कर लिया था। सुयश ने कहा कि वह गंजा होने के बाद एक बार खुद पर फिर से का करने के बारे में सोचा। सुयश लंबे बालों के शौकीन हैं और आज वह अपनी बालों से अलग पहचान बना रहे हैं और मैदान पर और क्रिकेट लवर्स के लिए यह उनकी शान है लेकिन किसी समय में उन्होंने इस शान को खत्म कर लिया था। Suyash Sharma की माने तो जब उन्होंने खुद को गंजा किया तो अपने आप पर एक बार फिर काम करने का फैसला किया और उन्होंने कहा कि वह अब और मेहनत करेंगे।

Suyash-Sharma-IPL-2023-KKR

गेंदबाजी में आजमाई किस्मत

मेहनत असफल होने के बाद सुयश ने सोचा कि वह अपनी गेंदबाजी को और निखारेंगे। यही वजह है कि आज सुयश शर्मा गेंदबाजी में दमखम दिखा रहे हैं और अपनी गेंद से दिग्गज बैट्स मैन की बोलती बंद कर चुके हैं। सुयश शर्मा की बात करें तो उन्हें युजवेंद्र चहल, शेन वार्न और स्पिनर्स के तौर पर पसंद हैं। निश्चित तौर पर गेंदबाजी में आना Suyash Sharma के लिए सही फैसला था। अब यह देखना दिलचस्प है कि आखिर सुयश इस IPL में केकेआर के लिए क्या कमाल दिखा पाते हैं और अपने क्रिकेट करियर में कहां तक सफर तय कर पाते हैं।

Prabhsimran Singh : जानिये कौन है प्रभसिमरन सिंह, Punjab Kings ने 60 लाख में खरीदा, हुआ पैसा वसूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here