Top 5 Cricketer Friendships : दोस्ती वह रिश्ता है जो दो लोगों के बीच काफी खास होता है। दोस्ती के लिए यह जरूरी नहीं है कि सामने वाला इंसान आपकी तरह हो क्योंकि यह कोई भी हो सकता है और किसी से भी आपकी दोस्ती हो सकती है। क्रिकेट के मैदान में साथ खेलने वाली टीम में कई प्लेयर होते हैं जो आपस में खेलते वक्त काफी अच्छा बॉन्ड और साझेदारी शेयर करते हैं। यह बात सच है कि टीम प्लेयर्स के बीच एक खास बॉन्ड होती है लेकिन क्रिकेट के मैदान के बाहर भी कुछ प्लेयर्स की दोस्ती मिसाल दी जाती है। ये प्लेयर्स क्रिकेट मैदान के अलावा भी निजी जिंदगी में काफी करीब हैं और आपस में एक दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। अगर क्रिकेट की दुनिया की बात करें तो ये Cricketer बेस्ट फ्रेंड्स की लिस्ट में हैं और हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं। चाहे निजी जिंदगी हो या फिर क्रिकेट मैदान पर साझेदारी इनकी जोड़ी लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा है। आज भी अगर क्रिकेट की बात की जाए तो ये जोड़ियां लिस्ट में शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर लिस्ट में कौन-कौन सा नाम है शामिल जो क्रिकेट की दुनिया में है Best Friend।
1.तेंदुलकर और गांगुली – Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly Friendship
14 साल की उम्र जिसमें एक बच्चा अपने लिए दोस्त तलाशते रहता है उस उम्र में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की मुलाकात हुई। दोनों की दोस्ती आज तक कायम है। सन्यास लेने के बाद भी सचिन और सौरव एक-दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आते रहे। इतना ही नहीं क्रिकेट मैच के मैदान पर भी दोनों के बीच एक जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलते रहे हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली मैदान के बाहर भी एक दूसरे के साथ काफी खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं और दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं। सचिन और सौरव निजी जिंदगी में भी साथ हैं और दोनों के परिवार भी काफी करीब हैं। अगर रिपोर्ट की मानें तो सचिन और सौरव की दोस्ती समय के अनुसार और गहरी होती जा रही है।
2. धोनी और रैना – Mahendra Singh Dhoni and Suresh Raina Friendship
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल ये दोनों फैंस के बीच काफी मशहूर हैं। जहां महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी को संभाल चुके हैं वहीं उनकी सुरेश रैना के साथ दोस्ती क्रिकेट फैंस के लिए काफी पुरानी है। महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना एक साथ साझेदारी करते हुए काफी खास रहे हैं। क्रिकेट के मैदान में दोनों की साझेदारी देखने लायक होती थी और दोनों की एक दूसरे के लिए अंडरस्टैंडिंग भी काफी खास है। यही वजह है कि मैदान पर हमेशा दोनों की साझेदारी देखने लायक होती थी। इसके अलावा दोनों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में भी खेला और यहां भी दोनों के बीच में बॉन्डिंग काफी जबरदस्त देखने को मिला। अब सुरेश आईपीएल नहीं खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने एक साथ कई T20, वनडे और टेस्ट में जबरदस्त साझेदारी निभाई है और लोग इन्हें और इनकी बॉन्डिंग को खूब पसंद करते हैं।
3.केएल राहुल और हार्दिक पांड्या – KL Rahul and Hardik Pandya Friendship
केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ना सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर बल्कि बाहर की दुनिया में भी जगजाहिर है।दोनों की जोड़ी विवादों में भी नजर आई थी हालांकि उनकी दोस्ती पर इसका असर नहीं पड़ा। जी हां, कॉफी विद करण का वह वाक्या तो आपको मालूम ही होगा जहां गेस्ट बनकर दोनों आए थे। इस दौरान क्रिकेटर अपनी दोस्ती और निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए नजर आए। इस दौरान केएल तो चुप रहे लेकिन हार्दिक पांड्या ने खुद को लेकर जबरदस्त खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह कई लड़कियों के साथ फिजिकल रिलेशन बना चुके हैं। इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ था लेकिन इससे केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की दोस्ती में कोई असर नहीं हुआ और दोनों आज भी बेस्ट फ्रेंड लिस्ट में शुमार हैं। सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ करना हो या फिर एक दूसरे का टांग खींचना यह जोड़ी हमेशा टॉप पर है।
4.विराट कोहली और एबी डिविलियर्स – Virat Kohli and AB de Villiers
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। एक विदेशी क्रिकेटर तो दूसरे टीम इंडिया के कप्तान लेकिन दोनों की जोड़ी और दोस्ती काफी फेमस है। कई बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाले यह दो खिलाड़ी आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। क्रिकेट के मैदान के बाहर दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और इस बात का जिक्र उन्होंने खुलेआम भी दिया है। लॉकडाउन के दौरान दोनों ने साथ लाइव आकर फैंस को खास तोहफा दिया था और इस दौरान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स साथ में मस्ती मजाक करते हुए नजर आए थे। दोनों की जोड़ी आईपीएल के मैदान में भी देखने को मिलती है। ये लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं।
5.रोहित शर्मा और शिखर धवन – Rohit Sharma and Shikhar Dhawan Friendship
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि रोहित शर्मा और शिखर धवन बेस्ट फ्रेंड हैं। अगर रिपोर्ट की मानें तो दोनों के बीच की दोस्ती काफी पुरानी है और आपस में काफी खास रिश्ता शेयर करते हैं। ना सिर्फ ये क्रिकेटर्स बल्कि यहां तक कि दोनों के परिवार भी काफी करीब हैं। परिवार की वजह से दोनों की दोस्ती और भी मजबूत हो गई है और समय के साथ और गहरी होती जा रही है। रोहित और शिखर ने खुद इस बात का खुलासा किया कि हमारी दोस्ती समय बीतने के साथ और मजबूत होती जा रही है। एकदिवसीय क्रिकेट मैच में रोहित और शिखर धवन की जोड़ी हमेशा कमाल दिखाने में कामयाब होती रही है। दोनों के बीच साझेदारी ना सिर्फ मैच में नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी काफी खास है। ये क्रिकेटर्स बेस्ट फ्रेंड की लिस्ट में शामिल हैं। (Top 5 Cricketer Friendships)