Top 5 Hot Female Anchors: इस बार आईपीएल सीजन 16 में दो दिग्गज ब्रॉडकास्टर कंपनियां आमने सामने है। एक तरफ जहां स्टार स्पोर्ट्स है वहीं उनके सामने इस बार चुनौती पेश की है जिओ सिनेमा ने, दोनों ने ज्यादा व्यूअरशिप हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। सिर्फ आईपीएल का प्रसारण ही नहीं बल्कि दोनों कंपनियों के बीच प्री मैच और पोस्ट मैच टॉक शो को भी एक दूसरे से बेहतर बनाने के टक्कर है। व्यूअर को एंटरटेन और इंगेज रखने के लिए फीमेल एंकर्स के रूप में ग्लैमर का इस्तेमाल भी किया है। तो आज हम आपको इन्ही फीमेल एंकर्स के बारे में बता रहे है जो आईपीएल (IPL 2023) के दौरान छाई हुई है। खूबसूरती के साथ-साथ क्रिकेट में भी इनकी अच्छी खासी नॉलेज है। आइए नजर डालते है जिओ सिनेमा की टॉप 5 फीमेल प्रेजेंटर और एंकर्स की इस लिस्ट पर
संजना गणेशन
Sanjana Ganesan भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बमराह की वाइफ है और जिओ सिनेमा के लिए इस आईपीएल सीजन में इंग्लिश प्रेजेंटर का काम कर रही है। संजना साल 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान इंडियन साइड से काम कर रही थी। यहीं से उनकी खूबसूरती और टैलेंट की चर्चा शुरू हुई थी ।
सुप्रिया सिंह
मुंबई इंडियंस के लिए 3 साल वीआईपी बॉक्स मैनेजमेंट का काम कर चुकी Supriya Singh इस आईपीएल सीजन जिओ सिनेमा के इंग्लिश ब्रॉडकास्ट की प्रेजेंटर है। इससे पहले सुप्रिया कई कॉरपोरेट इवेंट्स में अपनी स्किल्स से कामयाबी हासिल कर चुकी है। खूबसूरत पर्सनेलिटी और इनके बोलने का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है और ग्लैमर की भी इनमे कोई कमी नहीं है।
रिद्धिमा पाठक
Ridhima Pathak एक मॉडल, टीवी प्रेजेंटर, वाइस ओवर आर्टिस्ट और एंकर रह चुकी है। मल्टी टैलेंटेड होने के साथ साथ रिद्धिमा बेहद खूबसूरत भी है और स्टार स्पोर्ट्स , टेन स्पोर्ट्स के लिए भी काम कर चुकी है। इस बार उन्हें आईपीएल 16 के लिए जिओ सिनेमा हिंदी ब्रॉडकास्ट के लिए अप्वाइंट किया गया है और वो बखूबी अपना काम कर रही है।