Umpire Salary 2023 and Details: भले ही क्रिकेट फुटबॉल की तरह दुनियाभर में न खेला जाता हो पर धीरे – धीरे ये खेल दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है। भारत में इसके लिए फैंस का जुनून अलग ही होता है और क्रिकेट खिलाड़ियों को शोहरत के साथ खूब कमाई भी मिलती है। क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों के अलावा अंपायर भी होते जो पूरे मैच के दौरान फील्ड पर खड़े रहकर नियमों के अनुसार फैसले देते पर क्या इन्हें भी खिलाड़ियों की तरह सैलरी या मैच फीस दी जाती क्योंकि भई मेहनत तो ये भी काफी करते है। तो आइए जानते है Umpire की क्या सैलरी होती है।
दो कैटेगरी में बंटे होते है अंपायर
कितनी होती है Umpire और Referee की सैलरी
साल 2023 के कॉन्ट्रैक्ट ने अनुसार ICC elite panel umpire को सालाना 4 लाख डॉलर की सैलरी देता है। वहीं अंडर डेवलपमेंट अंपायर को 2 लाख 20 हजार डॉलर की सालाना सैलरी दी जाती है। मैच रेफरी भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है, एलीट पैनल के रेफरी को 3 लाख 75 हजार डॉलर और अंडर डेवलपमेंट पैनल के रेफरी को सालाना 65 हजार डॉलर की सैलरी दी जाती है। साथ ही आईसीसी के मैचों में टेस्ट मैच के लिए करीब 4 लाख, वन डे मुकाबलों के लिए करीब 2.5 लाख और टी 20 के लिए करीब 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति मैच फीस दी जाती है। सैलरी के अलावा अंपायर्स को आने जाने का किराया भत्ता, रहने और खाने की शानदार व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा उन्हें आईपीएल और उसके जैसी अन्य लीग में अंपायरिंग करने के लिए प्रति मैच फीस अलग से दी जाती है।
आईपीएल में एक अंपायर की प्रति मैच फीस
आप अब तक खिलाड़ियों की फीस सुनकर हैरान रहते होंगे पर बता दें अंपायर को भी प्रति मैच के हिसाब से फीस दी जाती है। आईपीएल में एक मैच में अंपायरिंग करने के लिए एलीट पैनल के अंपायर को करीब 2 लाख और अंडर डेवलपमेंट श्रेणी के अंपायर को 60 हजार रूपए बतौर मैच फीस दी जाती है। साथ ही IPL में Umpire की ड्रेस पर लगे स्पॉन्सरशिप के लिए भी उन्हें पूरे सीजन के लिए 7 लाख 30 हजार रुपए की फीस दी जाती है।
सैलरी के अलावा अंपायरों को सुविधाएं
जैसा की हमने बताया एक अंपायर को सैलरी के अलावा आने जाने का किराया भत्ता और एकोमोडेशन की पूरी सुविधा की जाती है, इसके अलावा उनके लिए मेडिकल और हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया जाता है। साथ ही हर साल आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी देती है जिसकी इनाम राशि करीब 8 लाख रुपए होती है। इसके अलावा रिटायर होने के बाद अंपायर को आईसीसी में कई अन्य आधिकारिक जॉब भी ऑफर की जाती है।
BCCI अपने Umpires को क्या सैलरी देता है
बीसीसीआई ने अनुभव के आधार पर अंपायरों को चार लेवल में बांटा है। जिसमे A+ और A कैटेगरी के अंपायरों को 40,000 प्रति दिन और B,C कैटेगरी के अंपायरों को 30,000 रुपए प्रतिदिन फीस देता है।
अंपायर बनने की प्रक्रिया और परीक्षा (Umpire Job Details)
BCCI का अंपायर बनने के लिए कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। पहला चरण में कैंडिडेट्स को स्टेट एसोसिएशन में खुद को रजिस्टर कराना पड़ता है। अंपायर बनने के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता नहीं मांगी जाती पर क्रिकेट के नियमों को जानने, पढ़ने और लिखने का ज्ञान भरपूर होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट की शारीरिक रूप से फिट होना और आईसाइट का खास ख्याल रखा जाता है। शुरुआत लोकल मैचों में अंपायरिंग से होती है और अनुभव बढ़ने पर स्टेट लेवल एसोसिएशन से ही कैंडिडेट का नाम बीसीसीआई तक पहुंचता है। बीसीसीआई हर साल अंपायर्स के लिए परीक्षा का आयोजन करता है और जो कैंडिडेट्स स्टेट एसोसिएशन में जगह बना लेते है उन्हें इस लेवल वन परीक्षा में शामिल किया जाता है। परीक्षा में कोचिंग के बाद लिखित परीक्षा ली जाती है और फिर मेरिट के आधार पर चयनित कैंडिडेट्स का ओरल और प्रैक्टिकल एग्जाम लिया जाता है और अंत में मेडिकल टेस्ट होता है। ये सारी परीक्षाएं पास करने वाले कैंडिडेट्स बीसीसीआई में अंपायर बनते है। अधिक जानकारी के लिए आप bcci की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है : https://www.bcci.tv/