Unlucky IPL Players : खूब रिकॉर्ड बनाये पर टीम को नहीं जिता पाए IPL का खिताब, ये है वो बदकिस्मत खिलाड़ी

0
92

unlucky-ipl-players


Unlucky IPL Players : अगर वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो लीग में तहलका मचाने में कभी पीछे नहीं रहे हैं। इस लिस्ट में Virat Kohli से लेकर AB de Villiers तक का नाम शामिल है। ये क्रिकेटर्स अपने बल्ले का जादू तो लीग में खूब चलाए हैं लेकिन उनके हाथ कभी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं आई। जी हां, इसमें कई महान बल्लेबाज का नाम शामिल है जो लीग में तो धमाल मचाई लेकिन अंत में उन्हें मात खानी पड़ती है। खास बात यह है कि इन सभी के पास कई रिकॉर्ड हैं लेकिन उनका यह जादू फैंस के बीच आईपीएल की ट्रॉफी तक नहीं दिखा। आइए जानते हैं आखिर Unlucky IPL Players लिस्ट में कौन-कौन से प्लेयर का नाम है शामिल जो धाकड़ बल्लेबाज होने के बावजूद नहीं बन सके चैंपियन। 

विराट कोहली – Virat Kohli

अगर इंडियन क्रिकेट की बात हो तो विराट कोहली का नाम टॉप लिस्ट में है जो अपने लुक से लेकर अपने खेल तक का जादू फैंस पर खूब चलाते हैं। यह बात सच है कि विराट जब अपने बल्ले को घुमाते हैं तो लोग यह सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर वह आज कौन सी रिकॉर्ड तोड़ेंगे। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के पास है और इसके आसपास भी अब तक कोई खिलाड़ी नहीं पहुंचे है। लेकिन अगर चैंपियनशिप टाइटल की बात हो तो विराट कोहली Unlucky IPL Players की लिस्ट में है । जी हां, अपने बल्ले से तो भले ही विराट खूब दमखम दिखाते हैं लेकिन आईपीएल ट्रॉफी की बात होती है तो रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर वहां तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल को लेकर उनकी किस्मत ही खराब है। इससे विराट की फैन फॉलोइंग पर कोई खास असर नहीं दिखता है और वह लोगों के बीच आज भी मशहूर रहते हैं। 

शुभमन गिल- Shubman Gill

गुजरात टाइटन्स के यह धाकड़ बल्लेबाज जिन्हें आईपीएल 2023 का हीरो कहा जाए तो वह गलत नहीं होगा। अपने रन से लोगों को चौकाने वाले इस क्रिकेटर ने अपनी एक अलग छवि बनाई है। इस आईपीएल 800 से ज्यादा रन बनाकर शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप तो हासिल कर लिया लेकिन आईपीएल के फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग से मात खानी पड़ी। शुभमन का बल्ला तो आईपीएल में खूब गरजा लेकिन वह गुजरात को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए और उनका नाम Unlucky IPL Players की लिस्ट में आ गया है । शुभमन के पास आगे भी मौके हैं कि वह अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी दिलवा सके। 

Mahendra Singh Dhoni Investments : दिग्गज खिलाडी के साथ – साथ तगड़े बिजनेसमैन भी है माही, इन बड़ी कंपनियों के है मालिक

एबी डिविलियर्स – AB de Villiers

साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज की बात करें तो उनके नाम पर भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वर्ल्ड रिकॉर्ड से लेकर अपनी बल्लेबाजी से लोगों के बीच अलग पहचान बना चुके डिविलियर्स को कौन नहीं जानता है। इस सब से परे आईपीएल में अपने दोस्त विराट कोहली का साथ देना इन्हें हर बार भारी पड़ता है। यही वजह है कि लीग में भले ही अपने बल्ले का जादू कितना भी दिखा देते हैं लेकिन आईपीएल की ट्रॉफी तक वह नहीं पहुंच पाए हैं। एबी डिविलियर्स को उनकी बल्लेबाजी के लिए लोग खूब जानते हैं लेकिन उनकी मौजूदगी में टीम ने चैंपियनशिप से दूरी बना रखी है और मिस्टर 360 डिग्री भी Unlucky IPL Players की लिस्ट में है । 

क्रिस गेल – Chris gayle

इस लिस्ट में अगर इस क्रिस गेल का नाम शामिल ना करें तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी। जी हां, आईपीएल में कई टीम के लिए खेल चुके यह प्लेयर वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम है। अपनी बैटिंग से बड़े-बड़े गेंदबाज की बोलती बंद कर देने वाले गिल को उनकी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। आईपीएल में भी जलवा दिखाने वाले क्रिस गेल दो बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं लेकिन आईपीएल खिताब में उन्हें और उनकी टीम को कभी भी सफलता हासिल नहीं हुई और यूनिवर्स बॉस भी Unlucky IPL Players लिस्ट में शुमार है  । वह आईपीएल टाइटल की रेस में हमेशा पीछे ही रहे हालांकि अब यह क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक से संन्यास ले चुके हैं।

Greatest Records in IPL 2023 : इस सीजन हुए ऐसे कारनामे जो आजतक आईपीएल के इतिहास में नहीं देखे गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here