Virat Kohli Mumbai House : इन सुख सुविधाओं से लेस है किंग कोहली का मुंबई वाला आलिशान घर

0
68

 

Virat-Kohli-Mumbai-House

Virat Kohli Mumbai House : भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली को आज पूरी दुनिया जानती है। यह बात सच है कि विराट टॉप क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल हैं वहीं कमाई के मामले में भी वह हर क्रिकेटर को मात देते हैं। अगर क्रिकेट मंदिर है तो Virat Kohli इस मंदिर के भगवान हैं और फैंस भक्त हैं जो अपने भगवान को किस कदर जाते हैं इसे किसी सबूत की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर विराट का नाम हमेशा ट्रेंड में रहता है और लोग उन्हें दिलो जान से प्यार करते हैं। विराट कोहली भी फैन को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इस सब से परे अगर विराट कोहली की नेट वर्थ की बात की जाए तो वह टॉप पर हैं। विराट ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है लेकिन आज हम विराट कोहली की नेट वर्थ या उनकी लाइफस्टाइल की नहीं बल्कि उनके आलीशान घर की बात करेंगे। विराट की लग्जरी लाइफस्टाइल को लोग खूब पसंद करते हैं और इस बात को बखूबी बयां करती है उनका लग्जरी घर जो उनके सपनों का महल है।

काफी खूबसूरत है Virat Kohli  का 5 बीएचके अपार्टमेंट

मुंबई के ओंकार 1973 बिल्डिंग में बना हुआ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का घर किसी लग्जरी बंगले से कम नहीं है। यह 5 बीएचके फ्लैट करीब 7171 स्क्वायर फिट में बनाया गया है और इस घर में वह तमाम सुविधाएं हैं जिसे एक आम इंसान सपने में भी सोचता है। Virat Kohli ने इस घर को तमाम सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है और इसमें कई चीजें खास है। मिली जानकारी के मुताबिक विराट कोहली के घर की कीमत लगभग 34 करोड़ रुपये हैं। इस घर के अंदर के डिजाइन और खूबसूरती को देख शायद आपको समझ में आ जाएगा कि आखिर क्यों है इस घर की कीमत करोड़ों में।

गणेश जी की मूर्ति है खास

Virat Kohli और Anushka Sharma ने अपने घर को खास और यूनिक बनाने के लिए काफी मेहनत की है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर उनकी घर में क्या है खास। विराट और अनुष्का ने घर की एंट्री के जगह पर गणेश जी की मूर्ति लगा रखी है और उनका मानना है कि इससे घर में बरकत होती है और बुरी नजरों से दूर रहते हैं। यह मूर्ति काफी खास है और यह घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए है। 

खास फोटो स्टेशन है मौजूद

Virat और Anushka अपने घर के एंट्रेंस पर भगवान की मूर्ति को विराजमान कर रखे हैं और इसके अलावा कपल ने एक ऐसी जगह को फोटो फ्रेम स्टेशन के लिए बना रखा है जहां पुरानी तस्वीरें भी है। एक फोटो फ्रेम में विराट कोहली अपने पापा के साथ भी नजर आ रहे हैं। कपल का मानना है कि घर में एक ऐसी जगह होनी चाहिए जो हमें यादें दें और यह फोटो स्टेशन विराट के लिए काफी खास है।

ये भी पढ़ें : Virat Kohli – Anushka Sharma Love Story : दोनों का हो गया था ब्रेकअप, क्रिकेट और सोशल मीडिया थी वजह

Vamika के लिए है नर्सरी की सुविधा

Virat Kohli ने अपनी बेटी वामिका के लिए खास नर्सरी को भी डिजाइन किया है। उनके घर में वामिका के लिए नर्सरी है जिसमें उनकी सारी सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। नर्सरी को डिजाइन करने के लिए विराट और अनुष्का ने स्पेशलिष्ट को बुलाया था और इसके लिए काफी मेहनत और खर्च भी किए हैं। 

इसके अलावा अगर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बात करें तो उन्होंने पेस्टल रंग का चुनाव किया है। उनका मानना है कि यह शांति और खुशहाली का प्रतीक है और इससे उनके घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है। कोई दो राय नहीं है कि यह उनके घर को आलीशान दिखाता है। सिंपल और लग्जरी रंग ही विराट के घर को खास बनाता है। 

गार्डन और स्टडी रूम है Virat Kohli Mumbai House की खासियत

विराट और अनुष्का को पेड़ पौधे और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में काफी दिलचस्पी है। यही वजह है कि दोनों ने गार्डन को काफी अच्छे से सजाया है और इसमें तमाम खूबसूरत पौधे लगे हुए हैं। विराट का यह गार्डन वाकई काफी खूबसूरत है और अनुष्का शर्मा इसका खास ख्याल रखती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक घर को डिजाइन करने के समय ही विराट कोहली ने इस गार्डन को भी खास तरीके से डिजाइन करवाया हुआ था विराट कोहली के घर में एक रूम लिया है जो उनके इस आलीशान घर को खास बनाता है। स्टडी रूम में विराट और अनुष्का काफी टाइम बिताते हैं क्योंकि दोनों को पढ़ाई का शौक है। उन्होंने इसे खास अंदाज में डिजाइन किया हुआ है।

जिम और मेडिटेशन के लिए विरुष्का के घर में है खास जगह

Virat Kohli के Mumbai House में एक जिम एरिया भी है जिसमें फिटनेस को लेकर तमाम चीजें मौजूद हैं। चूंकि विराट और अनुष्का दोनों ही फिटनेस लवर है इसलिए वह इस जिम को खास और लग्जरी स्टाइल में डिजाइन करवाए हुए हैं। इसके अलावा खास जगह की बात करें तो उनके घर में मेडिटेशन के लिए भी जगह बना हुआ है जहां अनुष्का योगा करती हैं। इस जगह की खासियत है कि यहां शांति मिलती है और मेडिटेशन का पूरा फायदा आप उठा सकते हैं। 

घर की कीमत उड़ा देंगे होश Virat Kohli Mumbai House Price

विराट और अनुष्का अपने घर को बनाने के लिए काफी मेहनत कर इस तरह से डिजाइन किया था। उनकी घर की खूबसूरती आए दिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर साफ झलकती है इस आलीशान घर में वह तमाम सुख सुविधाएं हैं जिससे आम इंसान सपने में सोचता है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का यह मुंबई वाला घर काफी चर्चा में रहता है। रिपोर्ट्स की माने तो इस घर की कीमत 34 करोड़ रुपये हैं। 

गुरुग्राम में भी है एक लग्जरी घर

इसके अलावा भी Virat Kohli  पास एक गुरुग्राम में घर है जहां उनकी फैमिली रहती हैं। रिपोर्ट की माने तो उनका यह घर भी काफी शानदार है और इस घर में भी पार्किंग से लेकर स्विमिंग तक की सारी सुख सुविधाएं मौजूद है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को आलीशान चीजो का शौक है और वे अपने घर पर काफी खर्च करते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है सोशल मीडिया पर विराट कोहली के घर की तस्वीरें भी वायरल होती रहती है जिसे देख फैंस काफी इंप्रेस होते हैं और विराट कोहली के घर और डिजाइन की तारीफ करते हैं।

ये भी पढ़ें -Virat Kohli Net Worth 2023 : बंगले, रेस्टोरेंट, करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों का काफिला, क्रिकेट के अंबानी है विराट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here