आईपीएल में Yashasvi Jaiswal का दमदार प्रदर्शन
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले यशस्वी जयसवाल भारत के उभरते खिलाड़ी है और उन्होंने हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा। ये यशस्वी का पहला आईपीएल शतक था और अपनी इस धमाकेदार पारी में यशस्वी ने सिर्फ 62 गेंदों में 124 रन बनाए । इस पारी में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 16 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस शतक के बाद उन्होंने टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए दरवाजा खटखटा दिया है। IPL में यशस्वी लगातार रन बना रहे हैं और डोमेस्टिक सीजन में भी उन्होंने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए खूब रन बनाए है। यशस्वी ने आईपीएल में 32 मैचों में 975 रन बनाए है और यही वजह है Rajasthan Royals की टीम ने उनकी प्रतिभा को सम्मान देते हुए उन्हें इस सीजन रिटेन किया था।
यशस्वी जयसवाल कभी टेंट में गुजारी थी रातें
Yashasvi Jaiswal का जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही में हुआ था। यशस्वी अपने 6 भाई बहनों में चौथे नंबर पर है। छोटी उम्र में ही यशस्वी मुंबई आ गए थे और उनका सपना एक क्रिकेटर बनने का ही था। वानखेड़े स्टेडियम से सटे आजाद मैदान में यशस्वी क्रिकेट प्रैक्टिस किया करते थे। एक वक्त उन्होंने ऐसा भी देखा जब उनके पास पैसे खत्म हो गए और उन्होंने पेट पालने के लिए गोलगप्पे बेचे। रात को सोने का कोई ठिकाना नहीं था तो आजाद मैदान में ग्राउंड स्टाफ से विनती करके टेंट में रातें बिताई। अब आईपीएल ने उनकी किस्मत बदल दी है और जो लड़का कभी पाई पाई को मोहताज था आज वो 21 साल की उम्र में करोड़ों का मालिक है।
साल 2020 में किया आईपीएल डेब्यू
यशस्वी जयसवाल को साल 2020 में आईपीएल में Rajasthan royals की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला। उनके टैलेंट को पहचान कर टीम ने उन्हे अपने साथ बनाए रखा। साल 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में 400 रन ठोककर मैन ऑफ द सीरीज जीतकर आए यशस्वी जयसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 के ऑक्शन में 2.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद साल 2022 में उनकी सैलरी में इजाफा करते हुए ये रकम 4 करोड़ कर दी गई। इस सीजन भी राजस्थान ने उन्हें 4 करोड़ में अपने साथ रिटेन किया है। पिछले दो सालों में यशस्वी ने अपने दमदार प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वो एक लंबी रेस के प्लेयर है।
यशस्वी जयसवाल की नेटवर्थ (Yashasvi Jaiswal Net Worth)
नॉलेज डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार यशस्वी जयसवाल की कुल नेट वर्थ 12 करोड़ है और इसमें तेजी से इजाफा हो रहा है। 21 साल की उम्र में ये खिलाड़ी जिस तरह यूथ आइकन बनकर उभरा है, हर बड़ी कंपनी उनके साथ अपना ब्रांड एंडोर्समेंट करना चाहती है। आईपीएल की 4 करोड़ की सैलरी के अलावा, यशस्वी करीब 35 लाख रुपए मंथली कमाते है। विज्ञापनों ने उन्हें अभी सालाना 1 करोड़ की कमाई हो रही है। यशस्वी के पास अपने होम टाउन भदोही में आलीशान बंगला है जो उन्होंने साल 2021 में खरीदा है। इसके अलावा उनके पास एक मर्सिडीज बेंज एसयूवी कार है।
यशस्वी जयसवाल के फ्यूचर प्लान
IPL में अपने बल्ले की धमक दिखा रहे Yashasvi Jaiswal का फ्यूचर प्लान और सपना अब टीम इंडिया के लिए खेलना है। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के लिए उनके सिलेक्शन की मांग भी उठने लगी है। सिर्फ टी 20 ही नहीं, वन डे में भी यशस्वी का प्रदर्शन शानदार है और घरेलू क्रिकेट में उनके नाम सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। वो दिन दूर नहीं जब यशस्वी टीम इंडिया के लिए नए रिकॉर्ड बनाए नजर आयेंगे।